लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के संस्थापक
पद्म भूषण स्व० रामविलास पासवान [ 5 जुलाई 1946 – 8 अक्टूबर 2020 ]
देश के कद्दावर राजनेता पद्म भूषण स्व० रामविलास पासवान जी का जन्म बिहार के खगड़िया जिले में स्थित शहरबन्नी गांव में अनुसूचित जाति के दंपति श्री जामुन पासवान और श्रीमती शांति देवी के घर 5 जुलाई 1946 को हुआ था ! रामविलास पासवान की राजनीतिक यात्रा 1969 से शुरु हुई ! अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत के बारे में रामविलास पासवान अक्सर जिक्र किया करते थे, उन्होंने बताया था कि साल 1969 में मेरा पुलिस और विधानसभा, दोनों में एक साथ सेलेक्शन हुआ ! तब मेरे एक मित्र ने पूछा कि बताओ सरकार बनना है या सर्वेंट ? तब मैंने राजनीति चुन ली !
उसके बाद राजनीतिक जीवन संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य बने और अलौली,विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1969 में बिहार विधानसभा के लिए चुने गए ! इसके बाद 1974 में लोकदल के गठन के बाद उसमें शामिल हुए और वे महासचिव बनाए गए ! वे मोरारजी देसाई से अलग हो गए और जनता पार्टी (एस) में लोकबंधु राज नारायण के नेतृत्व में पार्टी के अध्यक्ष और बाद में इसके चेयरमैन के रूप में जुड़े रहे ! 1975 में, जब भारत में आपातकाल की घोषणा की गई, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्होंने पूरा समय जेल में बिताया !
राजनीतिक सफर :-
- समाजवादी धारा के बड़े नेताओं में शामिल रहे रामविलास पासवान, जेपी आंदोलन के उपज थे और आपातकाल के दौरान जेल भी गए थे !
- जेल से आने के बाद दिल्ली का सफर शुरू किया और 1977 में पहली बार जनता पार्टी की टिकट पर बिहार के हाजीपुर से रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचे !
- 1980 के लोकसभा चुनावों में भी हाजीपुर से पुनः जीत हासिल की !
- 1982 से 1984 तक लोकसभा में लोक दल के नेता रहे और 1985 से 1986 तक लोक दल के महासचिव रहे !
कैबिनेट में शामिल :-
- तीसरी बार 1989 में लोकसभा के लिए चुने गए और वी.पी. सिंह सरकार में पहली बार कैबिनेट में शामिल हुए, उन्हें श्रम कल्याण मंत्री बनाया गया !
- 1991 में दसवीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और 1996 में पाँचवीं बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए !
- 1996 से 1998 तक संयुक्त मोर्चा की सरकार में एच.डी. देवगोडा और इंद्र कुमार गुजराल की कैबिनेट के मंत्री रहे !
आगे का राजनीतिक सफर :-
- 1999 में लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री बने ! 1999 से 2001 तक संचार मंत्री का पद संभाला !
- 2004 में चौदहवीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री बने ! मई 2004 से 2009 तक मनमोहन सिंह की सरकार में, स्टील, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली !
- जुलाई 2010 से मई 2014 तक राज्यसभा के सांसद रहे ! 2014 में फिर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और नरेंद्र मोदी सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का पदभार संभाला !
- 2019 में एक बार फिर से राज्यसभा के लिए चुने गए और केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई !
पार्टी और व्यक्तिगत जीवन :-
- अपने राजनीतिक सफर के दौरान कई दलों में रहे, जैसे लोक दल, जनता पार्टी, समता दल, समता पार्टी और फिर जदयू !
- 2000 में दिल्ली में अपनी अलग पार्टी बनाई, जिसका नाम रखा लोक जनशक्ति पार्टी !
- व्यक्तिगत रूप से राज नारायण, कर्पूरी ठाकुर और सत्येंद्र नारायण सिन्हा जैसे आपातकाल के प्रमुख नेताओं के करीबी रहे !
- रामविलास पासवान का राजनीतिक करियर बेहद विविधतापूर्ण और व्यापक रहा ! उन्होंने छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया और भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया ! रामविलास पासवान देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे ! उनके पास पाँच दशक से भी ज्यादा का संसदीय अनुभव था, जिसमें उन्होंने नौ बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद के रूप में सेवा की !