लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

चिराग पासवान का जन्म 31 अक्टूबर, 1982 को दिल्ली में हुआ ! वह राजनीतिक माहौल में पले—बढ़े ! राजनीति की क्षत्रछाया बनी रही ! अपने पिता स्व.रामविलास पासवान की राजनेता की कार्यशैली के अलावा समाज में लोगों के साथ घुलनशीलता से बहुत कुछ सीखने—समझने का अवसर बना रहा ! पिता के काफी करीबी बनकर उन्होंने न केवल सामाजिक सरोकार को संस्कार के तौर पर अपने स्वभाव में शामिल कर लिया, बल्कि माता श्रीमति रीना पासवान के मृदु व सहयोगी स्वभाव एवं कुशल घरेलू व पारिवारिक प्रबंधन से मिले गुणों को भी अपनी कार्यशैली का हिस्सा बना लिया !

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियार को नए नजरिए से देखते हुए बॉलीवुड में छलांग लगाई जरूर, लेकिन नजर पिता के कार्यक्षेत्र पर ही टिकी रही ! खनकती आवाज के धनी चिराग पासवान जब राजनीति के मंच पर उतरे तब विशाल जनसमूह से लेकर मीडिया तक ने उनकी धाराप्रवाह बोलने की शैली को हाथहाथ लिया।संसद में बहस का भाषण, वक्तव्य, चुनाव प्रचार, बैठकें, बड़ी जनसभा का मंच हो, या फिर मीडिया का लाइव शो, उनमें अपनी छाप छोड़ते हुए निरंतर नए मुकाम को हासिल करते चले गए !

चिराग पासवान का राजनीति में प्रवेश साल 2012 में उसी वक्त हो गया था जब वह लोजपा में संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए थे ! किंतु उन्हें बड़ी सफलता साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली ! उन्होनें जमुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुधांशु शेखर भाष्कर को 86 हजार मतों से हरा दिया था ! वह लोजपा के चुने हुए छह सांसदों में से एक बन गए थे !

उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र जमुई में कई विकास कार्य किए, जो एक मिशाल बन गया ! इसका असर हुआ कि उन्हें क्षेत्र के लोगों ने दोबारा सांसद चुन लिया और 2019 के चुनावों में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भूदेव चौधरी को हराया, और कुल मिलाकर 528,771 वोट प्राप्त किए ! 2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान ने संसदीय छेत्र हाजीपुर से 6,15,718 वोट प्राप्त किये और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के शिव चंद्र राम को 1,70,105 मतों से हरा दिया !

इस नजरिए से देखें तो चिराग पासवान से बिहार के लोग काफी उम्मीद लगाए हुए हैं ! उनकी बढ़ती लोकप्रियता हो या फिर डैशिंग पर्सनालिटी और बॉडी लैंग्वेज युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है ! उनकी दिन प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता को देखकर अपने जमाने के दिग्गज राजनेता लालू प्रसाद कहने से नहीं चूके कि ‘चिराग भविष्य का नेता हैं’ ! कांग्रेस के सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिए इंटरव्यू में चिराग की तारीफ किए बगैर नहीं रहे !

उन्होंने जब जून 2021 में बिहार में आशीर्वाद यात्रा शुरू की थी, कार्यकर्ताओं के साथ सभी जिले का दौरा किया ! जैसे-जैसे यात्रा का सिलसिला बढ़ता गया, वैसे-वैसे कार्याकताओं की भीड़ बढ़ती चली गई ! दो साल के भीतर ही उनकी जनसभावओं में जबरदस्त भीड़ उमड़ने लगी ! सभी जनसभाओं में चिराग पासवान ने न केवल दो दशक पुरानी अपनी पार्टी की बात की, बल्कि इसकी उपलब्धियां भी गिनवाईं ! यही बात लोगों के जेहन में धीरे-धीरे उतरती चली गईं और उन्होंने भी चिराग पासवान के नेतृत्व में संगठन के प्रति जबरदस्त आस्था दिखाई !

Scroll to Top